पिछले 24 घंटे में 1329 नए मामले सामने आए, कुल 44 मौतें हुईं, जानें राज्‍यवार आंकड़े

पिछले 24 घंटे में 1329 नए मामले सामने आए, कुल 44 मौतें हुईं, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 23 लाख 19 हजार 066 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 157970 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 15122 पहुंच चुकी है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 3259 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 603 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में मंगलवार की शाम तक कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 18985 मामले पाए गए हैं।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1329 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 418 मरीजों में कोरोना ठीक हो गया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 24 घंटे में 44 और मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को मरीजों की संख्‍या में कमी आई है। शनिवार की शाम तक 957 नए मरीज सामने आए थे जबकि रविवार की शाम तक 1324 नए मरीज आए हैं। सोमवार को 1540 नए मामले आए और मंगलवार को ये संख्‍या घटकर 1329 रह गई। पूरे देश में मरीजों के दोगुना होने की रफ्तार भी घट गई है। पिछले सप्‍ताह तक 6.3 दिनों में देश में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे थे जबकि अब ये रफ्तार घटकर 7.5 दिन हो गई है। इस हिसाब से देखें तो 28 अप्रैल के बाद देश में कोरोना के कन्‍फर्म मामले 38 हजार के करीब पहुंचेंगे। वैसे जिस तरह से नए मरीज मिलने की रफ्तार घट रही है, हो सकता है मरीजों के दोगुना होने की रफ्तार में और कमी आए।

राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को जो 1329 नए मामले आए हैं उनमें से 1126 मामले देश के 8 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। सबसे अधिक 466 मामले आज भी महाराष्‍ट्र से आए हैं जहां कोविड19 से पीडि़त मरीजों को आंकड़ा चार हजार को पार करके 4669 हो गया है। नए मरीजों में दूसरे नंबर की बढ़ोतरी आज भी गुजरात में ही हुई है जहां पिछले 24 घंटे में 215 नए मामले सामने आए हैं। इस सूची में आज उत्‍तर प्रदेश तीसरे नंबर पर आ गया है जहां मंगलवार को 118 नए कोविड19 मरीज सामने आए हैं। सूची में 98 मरीजों के साथ राजस्‍थान चौथे, 78 मरीजों के साथ दिल्‍ली पांचवें, 55 मरीजों के साथ मध्‍य प्रदेश छठे, 53 नए मरीजों के साथ पश्चिम बंगाल सातवें और 43 नए मरीजों के साथ तमिलनाडु आठवें नंबर पर है। देश के अन्‍य राज्‍यों में स्थिति कमोबेश नियंत्रण में है। नए मरीजों के मामले में देश शीर्ष आठ राज्‍यों में पहली बार पश्चिम बंगाल की एंट्री हुई है। गौरतलब है कि राज्‍य के कुछ जिलों में केंद्रीय टीम की निगरानी को लेकर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच तनातनी शुरू हो गई है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

757

96

22

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

16

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

0

0

असम

35

19

1

बिहार

114

42

2

चंडीगढ़ 

26

13

0

छत्तीसगढ़

36

25

0

दिल्ली

2081

431

47

गोवा

7

7

0

गुजरात 

2066

131

77

हरियाणा

254

127

3

हिमाचल प्रदेश 

39

16

1

जम्मू एंड कश्मीर 

368

71

5

झारखंड

46

0

2

कर्नाटक

415

114

17

केरल

408

291

3

लद्दाख

18

14

0

मध्य प्रदेश 

1540

127

76

महाराष्ट्र 

4669

572

232

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

11

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

74

24

1

पुुडुचेरी

7

3

0

पंजाब

245

39

16

राजस्थान

1576

205

25

तमिलनाडु

1520

457

17

तेलांगना

919

190

23

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

46

18

0

उत्तर प्रदेश 

1294

140

20

वेस्ट बंगाल

392

73

12

भारत में कुल मामले

18985

3260

603

 

इसे भी पढ़ें-

दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या 23 लाख के पार पहुंची, जानें भारत का क्या है हाल?

डब्ल्यूएचओ ने इन 15 बीमारियों के खतरे से चेताया था

कोरोना जांच में चेस्ट एक्स-रे और स्वाब टेस्ट में क्या है सबसे सही? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।